इस वेबसाइट पर व्यक्त किये गए अभिप्राय लेखक के अभिप्राय है और IEEE के अभिप्राय होना जरूरी नहीं है.


संक्षिप्त जीवनी

विन्चेंजो पियूरी, यूनिवर्सिटी आफ मिलान, इटली में कम्पुटर इन्जनीरिंग धारा में फुल प्रोफेसर (सन् 2000 से) हैं और वहीँ पर डिपार्टमेंट चेयर (2007-2012) रह चुके हैं. वे पोलीटेक्निको दी मिलानो, इटली में एसोसिएट प्रोफेसर (1992-2000), यूनिवर्सिटी आफ टेक्सास, आस्टिन, USA में विजिटिंग प्रोफेसर (सम्मर्स 1996-1999), जोर्ज मेसन यूनिवर्सिटी, USA में विजिटिंग रिसेर्चेर (सम्मर्स 2012-2013) रह चुके हैं. उन्होंने कम्पुटर इन्जनीरिंग में अपनी M.S. और Ph.D. पोलीटेक्निको दी मिलानो, इटली से प्राप्त की है. उनके मुख्य रिसर्च रूचि है: थिओरी एंड इंडस्ट्रियल अप्लिकेशन्स आफ न्यूरल नेटवर्क्स, पैटर्न एनालिसिस एंड रिकग्निशन, मशीन लर्निंग, इन्टेल्लिजेंट मेजेरमेंट सिस्टम्स, बयोमेत्रिक्स, सिग्नल एंड इमेज प्रासेसिंग फॉर इंडस्ट्रियल अप्पलीकेशंस, फाल्ट टोलरेंस, अप्पलीकेशंस -स्पेसिफिक डिजिटल प्रोसेसिंग आर्किटेक्चर्स, और अरिथमेटिक आर्किटेक्चर्स. उनकी रिसर्च, उद्योग, दी यूरोपियन यूनियन, दी इटालियन मिनिस्ट्री आफ रिसेर्च, और दी नेशनल रेसेर्च कौंसिल आफ इटली से निधिबद्ध हुई है. उन्होंने अपने नये परिवर्तनों को 350 से अधिक पेपर्स अंतरास्ट्रीय जर्नल्स, अंतरास्ट्रीय कान्फेरेंस प्रोसीडिंग्स, और बुक चैप्टर्स में प्रकाशित किया है.

विन्चेंजो पियूरी, खासतौर पर IEEE में तकनीकी गतिविधियाँ और अंतररास्ट्रीयकरण को उभारने में बहुत सक्रिय थे. IEEE कम्प्युटेशनल इन्टेल्लिजेंस सोसाइटी, दी IEEE कम्प्यूटर सोसाइटी, दी IEEE इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरमेंट सोसाइटी, दी सिस्टम्स कौंसिल, और दी बयोमेत्रिक्स कौंसिल की अनेक तकनीकी कमेटीस में वह सेवारत थे. वह अनेक तकनीकी कमेटीस के संस्थापक-अध्यक्ष या सह-अध्यक्ष हैं: टेक्नीकल कमेटी आन इमेर्जिंग टेक्नोलोजीस (2003-05) और टास्क फ़ोर्स आन होमलैंड सेक्युरिटी आफ दी IEEE कम्प्यूटेशनल इन्टेल्लिजेंस सोसाइटी, टेक्नीकल कमेटी आन इन्टेल्लिजेंट सिस्टम अप्लिकेशन्स (2003-05), और टेक्नीकल कमेटीस आन एमेर्जेंट टेक्नोलोजीस (1994 से), इन्टेल्लिजेंट मेजरमेंट सिस्टम्स (1997-2002), और सेक्युरिटी एंड कांट्राबैंड डिटेक्शन आफ दी IEEE इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजेरमेंट सोसाइटी (2002 से).

15 से अधिक साल से वह अंतरास्ट्रीय सम्मेलनों की कई तकनीकी प्रोग्राम कमेटीस पर सेवारत हैं और मुख्यतः IEEE द्वारा प्रायोजक 60 से अधिक अंतरास्ट्रीय सम्मेलनों और वर्कशाप्स का जनरल अध्यक्ष, प्रोग्राम अध्यक्ष, और अन्य स्तर पर आयोजन किया है. हाल के मुख्य सम्मेलन जिन्हें इन्होने आयोजन किया है: IEEE सिम्पोजियम सिरीस आन कम्प्यूटेशनल इन्टेल्लिजेंस, पेरिस, फ्रांस (2011, सम्माननीय अध्यक्ष), IEEE-INNS इन्टरनेशनल जॉइंट कांफेरेंस आन न्यूरल नेटवर्क्स, बार्सिलोना, स्पेन (2010, प्रोग्राम अध्यक्ष), IEEE इन्टरनेशनल इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरमेंट टेक्नोलोजी कान्फेरेंस, आस्टिन, TX, USA (2010, प्रोग्राम अध्यक्ष), IEEE सिम्पोजियम सिरीस आन कम्प्यूटेशनल इन्टेल्लिजेंस, नैशविल, TN, USA (2009, जनरल अध्यक्ष), IEEE इन्टरनेशनल इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरमेंट टेक्नोलोजी कान्फेरेंस, सिंगापुर (2009, जनरल अध्यक्ष), और IEEE-INNS इन्टरनेशनल जॉइंट कांफेरेंस आन न्यूरल नेटवर्क्स, अटलांटा, GA, USA (2009, प्रोग्राम सह-अध्यक्ष).

वह शिक्षा-संबंधी गतिविधिययों में भी सक्रिय थे. वह IEEE बिओमेत्रिक्स सर्टिफिकेशन कमेटी के अध्यक्ष (सन् 2008 से) हैं और एजुकेशन आफ दी IEEE बयोमेत्रिक्स कौंसिल के उपाध्यक्ष (2008-09) थे. वह यूनिवर्सिटी आफ मिलान, इटली के कम्प्यूटर साइंस Ph.D. डिग्री प्रोग्राम (2005-07) के डायरेक्टर थे. वह इंटरनेशनल मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम आन सॉफ्ट कम्प्यूटिंग फॉर इंडस्ट्रियल अप्लिकेशन्स (2003-04), यूनिवर्सिटी आफ मिलान (इटली) के IEEE - न्यूरल नेटवर्क् सोसाइटी, IEEE इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरमेंट सोसाइटी, INNS - इन्टरनेशनल न्यूरल नेटवर्क्स सोसाइटी, और ENNS - यूरोपियन न्यूरल नेटवर्क् सोसाइटी की समर्थन से डायरेक्टर थे. NATO-IEEE-INNS-ENNS एडवांसड स्टडी इंस्टिट्यूट आन न्यूरल नेटवर्क्स फॉर इंस्ट्रूमेंटेशन, मेजरमेंट, एंड रिलेटेड इंडस्ट्रियल अप्प्लिकेशन्स, क्रीमा, इटली, 2001 के साइंटिफिक सह-डायरेक्टर भी थे.

उन्होंने IEEE के सदस्यों की गतिविधियां और विश्व-व्यापी वैज्ञानिक और तकनीकी समुदायों को उभारने का कार्य भी किया है. वह IEEE कम्प्यूटेशनल इन्तेल्लिजेंस सोसाइटी (2003-04) के वाईस प्रेसिडेंट फॉर मेम्बेर्स एक्टिविटीज के पद पर सेवारत थे. IEEE सिस्टम्स कौंसिल इटली चैप्टर (2008-09) और दी IEEE बयोमेत्रिक्स कौंसिल इटली चैप्टर (2009) दोनों के के संस्थापन अध्यक्ष के रूप में और पोलितेक्निको दी मिलानो की IEEE स्टूडेंट ब्रांच कौंसेल्लर (1993-2004) के रूप में भी सेवारत रह चुके हैं.

विन्चेंजो पियूरी IEEE के फेलो (2001), IEEE-HNK (2011) के सदस्य, ACM डिस्टिंग्विशड साइंटिस्ट (2008), और INNS सीनियर मेम्बर (2009) है. वह IEEE डिविजन डायरेक्टर (2010-12) रह चुके हैं. IEEE कम्युनीकेशन्स सोसाइटी, IEEE कम्प्यूटेशनल इन्टेल्लिजेंस सोसाइटी, IEEE कम्प्यूटर सोसाइटी, IEEE कंट्रोल सिस्टम्स सोसाइटी, IEEE इंजनीरिंग इन मेडिसिन एंड बयोलोजी सोसाइटी, IEEE इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरमेंट सोसाइटी, IEEE फोटोनिक्स सोसाइटी, IEEE रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन सोसाइटी, IEEE सिग्नल प्रोसेसिंग सोसाइटी, IEEE सिस्टम्स, मैन, एंड साइबरमेटिक्स सोसाइटी, IEEE वुमेन इन इंजिनीरिंग के सक्रिय सदस्य थे. IEEE बयोमेट्रिक्स कौंसिल और IEEE सिस्टम्स कौंसिल में वर्तमान सेवारत हैं.